Blog

लालची दरोगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर दृष्टिहीन महिला और उसके बेटे के दोहरे हत्याकांड की रची थी साजिश

एसएसपी ने ब्लाइंग डबल मर्डर केस मिस्ट्री का किया खुलासा, दरोगा समेत तीन गिरफ्तार... शर्ट पर लगे टेलर के टैग से पुलिस पहुंची हत्यारों के गिरेबा तक

खबर को सुनिए

क्लिकउत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस ने दृष्टिहीन महिला और उसके बेटे के दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर एक दरोगा समेत हत्या में शामिल दो अन्य लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया हैं।

(प्रेसवार्ता करते हुए हरिद्वार पुलिस कप्तान)

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिना पति अपने बेटे नरेन्द्र उर्फ राजा का पालन पोषण कर रही कांठ मुरादाबाद निवासी दृष्टिहीन ममता ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर रोजगार की तलाश में करीब डेढ़ साल पहले हरिद्वार का रुख किया था।

प्रॉपर्टी बेचकर आए रुपयों से रोशनाबाद हरिद्वार में एक मकान खरीदा था। रोजगार की तलाश के दौरान ममता पुलिस लाइन रोशनाबाद में तैनात एक दरोगा और एक अन्य व्यक्ति शहजाद के सम्पर्क में आयी। दोनों ने उसे भरोसे में लेकर प्रॉपर्टी बेचने के लिए उकसाते हुए ये आश्वासन दिया कि वो उसकी देखभाल के साथ-साथ पूरा खयाल रखेंगे। इस बात पर भरोसा कर महिला ने रोशनाबाद स्थित अपने मकान का सौदा 20 लाख रुपए में तय कर मकान बेच दिया जिसमें से एक लाख रुपए की पेमेंट होनी बाकी थी। बड़ी नगदी हासिल करने का लालच और ऊपर से दृष्टिहीन महिला के परिजनों का डर न होने के चलते दोनों हत्यारोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ महिला और उसके बेटे को रास्ते से हटाकर पूरी रकम ऐंठने का प्लान बना दिया और सही मौके का इंतजार करने लगे। और मौका मिलते ही उन पैसों से खरीदी गई कार में ले जाकर गला दबाकर दोनो मां बेटे की हत्या कर शवो को अलग अलग स्थानों पर फेंक दिया।

कैसे हुई पहचान 

एसएसपी हरिद्वार ने सफलता पूर्वक खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की कमीज पर अंकित टेलर के टैग/ विजिटिंग कार्ड की पड़ताल करते हुए पुलिस टीम पहले टेलर और उसके बाद मृतक के बताए जा रहे घर पर पहुंची तो जानकारी मिली कि मृतक की मां ने बीते वर्ष दिसंबर माह में एक मकान की रजिस्ट्री 20 लाख रुपए में कर कुछ दिन पहले ही नए मकान मालिक को कब्जा दे दिया था। कब्जा देने के बाद मृतक और मृतक की दृष्टिहीन माता कुछ अन्य लोगों के साथ वहां से चली गई थी।

हत्या के खुलासे के लिए अलग अलग बनाई गई टीमों को पूरे मामले को जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगा। नए मकान मालिक से मिले संदिग्ध मोबाइल नम्बर के आधार पर मृतक की मां की तलाश एवं शव सम्बन्धित पड़ताल की गई तो सारा मामला धीरे-धीरे खुलकर पूरी तरह से सामने आ गया। सबूतों के आधार पर पुलिस टीम ने इस हत्याकांड को अंजाम देने में शामिल एक दरोगा व 2 अन्य को दबोचा लिया। पुलिस पूरे मामले में अन्य लोगो की संलिप्तता की पड़ताल करते हुए जांच में जुटी हैं। आरोपियों से पूछताछ पर अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस महिला का शव बरामद करने का प्रयास कर रही है जोकि आरोपियों के मुताबिक उन्होंने उसके बेटे के शव से अलग कहीं दूर फेंका था।

पकड़े गए हत्यारोपियों का विवऱण-

1.शहजाद पुत्र शऱाफत निवासी- ग्राम अकबरपुर झौझा थाना झबरेडा जिला हरिद्वार

2.विनोद उर्फ काला पुत्र अमर सिंह निवासी सराय ज्वालापुर

3.छुन्ना सिंह पुत्र श्री भोलानाथ निवासी- ग्राम राठा पोस्ट मसूदपुर थाना अछला जिला औरेया उ०प्र० व हाल निवासी-हनुमान नगर गली नं०-2 थाना ऐत्माददौला आगरा जनपद आगरा उ०प्र०

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!