40 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…तस्कर आजम और अशरफ युवाओं को करते थे नशा सप्लाई
खानपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर पकड़ा नशे का जखीरा
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) धर्मनगरी के युवाओं के शरीर में नशे का जहर घोलने वाले दो नशा तस्करो को खानपुर पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर चेकिंग के दौरान 400 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया।
(फाइल फोटो)
आरोपी तस्कर बरेली से स्मैक लाकर शहर और देहात क्षेत्रों में युवाओं को बेचते थे। आरोपियों से पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में क़रीब 40 लाख से ज्यादा की आंकी गई है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस नशा तस्करो की रीड तोड़ने में लगी हैं। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक बनाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस लगातार नशा तस्करो पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने 400 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करो को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आजम और अशरफ निवासी बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी बताया। पकड़े गए आरोपी तस्कर आजम की तलाशी के दौरान 140 ग्राम स्मैक और अशरफ से 260 ग्राम स्मैक बरामद की गई
और साथ ही पूछताछ के दौरान दोनो तस्करो ने बताया कि स्मैक बरेली से खरीदकर लेकर आए थे। और बरेली से स्मैक लाकर शहर और देहात क्षेत्रों में युवाओं को सप्लाई करते थे। बरामद स्मैक भी पथरी में सप्लाई करने के लिए लेकर जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेशी की तैयारी में हैं।
पुलिस टीम में……
सुश्री निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर
मनोहर रावत थानाध्यक्ष खानपुर
उ0नि0 सत्येंद्र नेगी एसटीएफ देहरादून
उ0नि0 बबलू चौहान थाना खानपुर
अ0 उ0नि0 चिरंजीव एसटीएफ देहरादून
हे0का0 सुधीर कैशला एसटीएफ देहरादून
हे0 का0 नरेंद्र पुरी एसटीएफ देहरादून
का0 गम्भीर एसटीएफ देहरादून
का0 अमित एसटीएफ देहरादून
का0 सतेंद्र थाना खानपुर