हल्द्वानी हिंसा को लेकर हरिद्वार एसएसपी ने खुद संभाला मोर्चा….. हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
एसएसपी ने क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से संपर्क कर शांति बनाए रखने की गई अपील
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार जिले में प्रशासन अलर्ट रहा। इस दौरान आला अधिकारियों ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्थ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मिश्रित आबादी वालों क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया है। साथ ही सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को जुमे की नमाज को लेकर कही भी भीड़ जमा नही होने के कड़े निर्देश दिए गए थे। जिले के अधिकारी लगातार हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
एसएसपी हरिद्वार ने जिले के विभिन्न क्षेत्रो का स्थलीय दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओर क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से संपर्क कर शांति बनाए रखने की अपील भी है। व आसपास के क्षेत्र में गश्त किया, हालांकि नगर में सामान्य रूप से जुमे की नमाज अदा की गई और लोगों ने नमाज़ के बाद अल्लाह से दुआएं की।
(हल्द्वानी हिंसा के दौरान की फाइल फोटो)
हल्द्वानी के वनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के लिये नगर निगम व प्रशासन की टीम पहुंची तो इस दौरान अतिक्रमण हटाए जाने के बाद हुए बवाल में दंगाइयों ने सैकड़ों वाहनों को आग के हवाले कर दिया और थाने में भी आग लगा दी थी ।
(फाइल फोटो)
बवाल के दौरान छह लोगो की मौतों की पुष्टि हुई है वहीं पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी और कर्मचारी घायल हुए हैं।
(जिले के भ्रमण पर पुलिस कप्तान)
हल्द्वानी में हुई घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर हरिद्वार जिले में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जुमे की नमाज के दौरान विभिन्न मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।
साथ ही मिश्रित आबादी वालों क्षेत्र में विशेष तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खुद मोर्चा सभाल ओर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।
(एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल)
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समाज के मौजीज लोगों के संपर्क में रहें और हर स्थिति पर नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा हरिद्वार जिले में सब सामान्य है। कही से भी किसी अप्रिय घटना होने की जानकारी सामने नही आई है।