
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में पार्किंग शुल्क को लेकर हुए विवाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पार्किंग के पैसे न देने पर हरियाणा नंबर की कार सवार युवकों ने पार्किंग मैनेजर को रौंद दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई 
घटना हरिद्वार के एक प्रमुख और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत निवासी विशाल और सूरज अपनी कार से हरिद्वार आए पहुंचे थे। पार्किंग शुल्क को लेकर जब पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार ने पर्ची काटने की बात कही, तो इस पर पर्यटकों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर युवकों ने कार तेज गति से आगे बढ़ाई और पार्किंग मैनेजर को कुचलते हुए मौके से फरार हो गए।

घायल हालत में मैनेजर सड़क पर गिर पड़ा, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
कार का नंबर ट्रेस कर पुलिस ने तत्काल बहादराबाद टोल प्लाजा पर कार हिरासत में लिया। जबकि घटना में शामिल आरोपित मौके से फरार हो गए।

वही बताया जा रहा है कि इस घटना में पार्किंग मैनेजर सहदेव कुमार को तत्काल जौली ग्रांट अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जानकारी में जुटी हुई हैं।



