सड़क किनारे यात्रियों को उतरना पड़ा भारी, जोरदार टक्कर से कई यात्री घायल
खौफनाक मंजर का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) ऊधमसिंह नगर के गदरपुर क्षेत्र में बीती शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए। यह हादसा मसीत गांव के पास हाईवे पर उस समय हुआ, जब एक प्राइवेट बस सवारी उतारने के लिए सड़क किनारे रुकी हुई थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सड़क के दूसरी ओर लगे कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का संज्ञान लेते हुए दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



