
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चलाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी मोहित निवासी ग्राम शामन थाना महम जिला रोहतक हरियाणा का मेडिकल कराने पर नशे की पुष्टि हुई। वाहन को सीज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि नववर्ष के आगमन को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बृहस्पतिवार को गैस प्लांट बैरियर नंबर छह के पास खतरनाक तरीफे से हुडदंग करते हुए कार चलाते हुए एक मोहित को पकड़ा गया। देखने पर चालक नशे में प्रतीत हो रहा था, एल्कोमीटर से जांच करने पर नशे की पुष्टि हुई।
इसके बाद उसे मेडिकल के लिए भेजा गया। कार को सीज कर दिया गया। आरोपी चालक को धारा 185 एमवी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जमानत मिल गई।



