
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की लेबर कॉलोनी में एक महिला को खंभे से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर पर पांच नामजद व एक अज्ञात महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बताया गया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है और इसी वजह से किसी के घर में घुस गई थी, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस के अनुसार, शुभम पुत्र लखमीचंद निवासी लेबर कॉलोनी रानीपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार सुबह करीब 5:40 बजे उनकी माता सुनीता घर से बाहर टहलने के लिए निकली थीं। इसी दौरान लेबर कॉलोनी निवासी राहुल व इंदर, आशु, नागेश, राकेश और एक अज्ञात महिला ने उनकी माता को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया।
गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसका पता चलते वह मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में सुनीता को महिला अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। बताया कि सुनीता की मानसिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं है।

वहीं रविवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला को खंभे से बांध रखा है और गाली-गलौज करते हुए उसे थप्पड़ मार रहे हैं। साथ ही एक महिला पीछ से ये कहती सुनाई दे रही है कि घर में घुसकर गला क्यों दबाया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।



