
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) “चोर-चोर”, घना अंधेरा, सदमा और मौत “जी हां” हम आपको ऐसी सच्ची खबर से रुबरुह करा रहे हैं।
ऐसा ही मामला शिक्षानगरी रुड़की से सामने आया है जहां पर दीवार फांदकर आए मोबाइल चोर की आवाज सुनकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी को इतना गहरा सदमा लगा। कि पल भर में उनकी सांसें थम गईं। घबराहट के चलते उन्हें हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

हालांकि, पीछे-पीछे दौड़े करीब 20-25 मोहल्लेवासियों ने चोर को पकड़कर थाना गंगनहर की चौकी सौंत पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना बीते नौ दिसंबर की हैं, जब रात के घने अंधेरे में एक मोबाइल चोर रुड़की के बर्फखाना कालोनी की दीवार फांदकर घुस गया। चोर-चोर की आवाज सुनकर जैसे ही घबराहट में नींद से जागे सिंचाई विभाग के कर्मचारी शूरवीर सिंह तोमर को ऐसा सदमा लगा कि उनको हार्ट अटैक आ गया।

और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। लेकिन चोर के पीछे दौड़ रहे मोहल्लेवासियों ने चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन इस घटना में सिंचाई विभाग के कर्मचारी शूरवीर तोमर की मौत को गई। उनके अचानक चले जाने से परिवार व कालोनीवासी ही नहीं, विभागीय कर्मी भी शोकग्रस्त हैं।



