
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) विश्व प्रसिद्ध कलियर दरगाह साबिर पाक में तैनात पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) के एक जवान ने एक विकलांग व्यक्ति पर लाठी फटकारने का वीडियो सामने आया हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया हैं। घटना की जानकारी सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में रोष फैला हुआ है। 
जानकारी के मुताबिक दरगाह परिसर में मौजूद एक विकलांग व्यक्ति किसी बात को लेकर पीआरडी जवान से उलझ गया, जिसके बाद जवान ने कथित तौर पर उस पर लाठी फटकार दी।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीआरडी जवान दरगाह के गेट पर खड़ा हैं। वही दरगाह के पास लगी जाली की दूसरी झोर पर विकलांग व्यक्ति वीडियो में दिखाई दे रहा है।
गुस्से में दिखाई दे रहे पीआरडी जवान ने जाली के भीतर से विकलांग व्यक्ति पर लाठी फटकारकर नीचे गिरा दिया। पूरी घटना आसपास के लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर ली। वही घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
लोगों का कहना है कि सुरक्षा में तैनात जवानों को संयम से काम लेना चाहिए, खासकर जब सामने असहाय या विकलांग व्यक्ति हो।

दरगाह प्रबंधक/तहसीलदार विकास अवस्थी का कहना हैं कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीआरडी जवान को ड्यूटी से हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं।



