
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) ऋषिकेश-हरिद्वार हाइवे पर एक खौफनाक मंजर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। जहां पर देर रात तेज रफ्तार महिंद्रा XUV500 कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई।

जिससे मौके पर ही कार में सवार 4 दोस्तों की मौत हो गई। कार हरिद्वार की ओर से आ रही थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे से पहले कार के चालक ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को बेकाबू हालत में ओवरटेक किया था। जिसके बाद कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की जान चली गई। 
जानकारी के मुताबिक हादसा मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास हुआ। हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आ रही तेज रफ्तार महिंद्रा XUV500 कार बेकाबू हो गई। बताया जा रहा है कि जब वाहन चालक ने बेकाबू कार को नियंत्रण करने की कोशिश की तो सामने हाइवे पर गाड़ियों को ओवरटेक करते समय कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

ऋषिकेश कंट्रोल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि पीएनबी सिटी गेट के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
जिसके बाद क्षत-विक्षत शव बाहर निकालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मांस के टुकड़े सड़क पर इधर-उधर बिखर गए थे। वाहन काटकर शव को निकालना पड़ा। वही सड़क खून से लाल हो गई।
कोतवाली ऋषिकेश ने बताया कि मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (31) पुत्र दीनबंधु जायसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश, हरिओम पांडे (22) पुत्र अरविंद कुमार निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश, कर्ण प्रसाद (23) पुत्र तुलसी प्रसाद लक्कड़ घाट ऋषिकेश, सत्यम कुमार (20) पुत्र मंगल सिंह निवासी गुज्जर बस्ती के तौर पर हुई है। इस हादसे ने सबको झकझोर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।



