
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कोटा मुरादनगर गांव में पुल ना होने के कारण समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर जमकर विधायक रवि बहादुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही ग्रामीणों ने विधायक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए आगामी चुनाव में वोट ना देने की बात कही।
रविवार को ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के कोटा मुरादनगर समेत करीब 2 दर्जन गांव के लोगों ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति विकास सैनी के नेतृत्व में रतमऊ नदी घाट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और कई गंभीर आरोप लगाए।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांव में पुल बनाने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक ग्रामीणों को पुल नहीं मिल पाया हैं। उन्होंने बताया कि आम दिनों में ग्रामीणों को नदी के पानी से होकर जाना पड़ रहा हैं। वही बरसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। नदी में पानी आने से पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है, जिससे गांव और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है।

वही आम दिनों में भी स्थिति जस की तस बनी रहती हैं। पुल के अभाव में स्कूली बच्चों, मरीजों और आने जाने वाले ग्रामीणों को भारी कठिनाई होती है। बच्चों को हाई स्कूल और मध्य विद्यालय पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ता है। कई बार पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है। आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों का दैनिक जीवन प्रभावित होता है। खेती-किसानी और अन्य आवश्यक कार्यों में भी बाधा उत्पन्न होती है। यह स्थिति हर साल बरसात के दिनों में दोहराई जाती है आज भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं।

लेकिन स्थानीय विधायक रवि बहादुर का इस ओर ध्यान नहीं हैं। जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक और सामाजिक नुकसान होता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द पुल का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आगमी विधानसभा चुनाव में स्थानीय नेताओं और विधायक का बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान सवाद अहमद, मास्टर यशपाल, मुकम्मिल, शमशेर, गुलशेर,लोकेश,बिजेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे।



