
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बीते शनिवार को बांद्रा एक्सप्रेस में हुई चेन पुलिंग की घटना के बाद एक ओर चौकने वाला खुलासा सामने आया है। RPF और रेलवे सुरक्षा टीम ने चेकिंग के दौरान विदेशी अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया हैं।
बताया जा रहा है कि अफगान नागरिक का 4 साल पहले वीजा समाप्त हो गया था, लेकिन इसके बावजूद भी विदेशी अफगान नागरिक भारत में रहे रहा था। पुलिस और अन्य टीमें अफगान नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक बांद्रा एक्सप्रेस में 13 दिसम्बर को हुई चेन पुलिंग की घटना के संबंध में रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेकिंग की जा रही थी। रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी कमलेश प्रसाद भी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को टीम ने पकड़ा, जिसकी पहचान बाद में एक अफगानिस्तान नागरिक के रूप में हुई। जांच के दौरान तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के भारत में रह रहा था। आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था।
आरपीएफ ने आज आरोपित को प्रभारी उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी रुड़की में दाखिल किया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
आरोपित ने नाम पता नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3, थाना नहिया-3 जनपद कंधार, अफगानिस्तान बताया गया है। तलाशी के दौरान अफगान नागरिक से एक मोबाइल फोन, 1200 नगद, एक पुलिंदा(सील सर्वे मोहर) और एक वीजा एक्सटेंशन बरामद किया हैं। पुलिस ने अफगान नागरिक के खिलाफ इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स एक्ट 2025 के तहत मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ में जुटी हुई हैं।



