
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) मुंबई की तिरुपति प्रोडक्शन की टीम ने आज अपनी नई फिल्म ‘जिद्दी छोरा’ के लिए पवित्र दरगाह पिरान कलियर शरीफ़ पहुंचकर चादर पेश की।

फिल्म के डायरेक्टर अजीत वर्मा सहित पूरी टीम ने दरगाह में हाज़िर होकर देश-दुनिया में मशहूर सूफी संत हजरत साबिर पाक के आस्ताने पर सर झुकाया और फिल्म की सफलता की दुआ मांगी।
इस मौके पर निर्देशक अजीत वर्मा ने कहा कि कलियर शरीफ आकर हमेशा एक अलग सुकून मिलता है, और नई फिल्म की शुरुआत या किसी बड़े काम के पहले यहां दुआ मांगना सौभाग्य की बात होती है। फिल्म के सभी कलाकारों ने भी दरगाह में चादर चढ़ाकर ‘जिद्दी छोरा’ के सफल होने की मन्नत मांगी।
टीम ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य शुरू होगा। आस्था और भावनाओं से भरे इस मौके पर ‘जिद्दी छोरा’ की टीम का उत्साह साफ झलक रहा था। टीम ने उम्मीद जताई कि फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी और बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली है



