
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार में देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पर हाईवे पर तेजी से आ रही एक बलेनो कार नियंत्रण खो बैठी और मरम्मत स्थल पर रखे गए जनरेटर में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटकर निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों के ऊपर जा गिरी। हादसे में कई मजदूर कार के नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात की हैं। हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम के पास पुल पर पिछले कई दिनों से मरम्मत कार्य चल रहा है, जिसके चलते निर्माण एजेंसी ने मार्ग पर चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड और अन्य सुरक्षा संदेश लगाए हुए थे।
बताया जा रहा है कि देर रात भी कंपनी के मजदूर सड़क पर काम कर रहे थे, इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने पहले जनरेटर में टक्कर मार दी और उसके बाद कार काम कर रहे मजदूरों पर पलट गई।
टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत मदद कर घायलों को संभाला व इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।
जहां एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। जबकि इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।



