
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित विंटर कार्निवल में छात्र-छात्राओं ने ओपन माइक कविता, कहानियां, गाने और विचार मंच, ट्रेजर हंट टीमवर्क, टैरो कार्ड रीडिंगरू रहस्य मय व मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे हैं।
इसके अलावा परिसर में कैंटीन स्टॉल्स पर लजीज व्यंजन का छात्र छात्राओं और यूनिवर्सिटी के गुरुजनों ने स्वाद चखा। यह कार्निवल केवल मनोरंजन का ही नहीं, बल्कि कला और संस्कृति का भी मंच रहा।
दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्निवल के आयोजको की ओर से बताया गया कि यह आयोजन छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाने और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने का प्रयास है। सबसे खास बात यह है कि इस कार्निवल में छात्र-छात्राओं की फ्री एंट्री रखी गई थी। 
हरिद्वार यूनिवर्सिटी लगातार पढ़ाई के साथ-साथ खेल और मनोरंजन पर खास ध्यान रख रही हैं। विलुप्त होती जा रहे पुरानी परंपराओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आज के दौर में भी जिंदा रखा जा रहा हैं।
इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी परिसर में विंटर कार्निवल 2025 का दो दिवसीय आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत कलात्मक प्रस्तुतियां, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इस बार विंटर कार्निवल का यादगार लम्हा सभी के दिलों पर छा गया।
छात्र-छात्राओं ने ओपन माइक कविता, कहानियां, गाने और विचार मंच, ट्रेजर हंट टीमवर्क, टैरो कार्ड रीडिंगरू रहस्य मय व मनोरंजन का लुत्फ उठा रहे हैं।
इसके अलावा परिसर में कैंटीन स्टॉल्स पर लजीज व्यंजन का छात्र छात्राओं और यूनिवर्सिटी के गुरुजनों ने स्वाद चखा। वही देर शाम छात्र-छात्राएं डीजे की धुन पर थिरक उठे।

कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता ने बताया कि विंटर कार्निवल का लक्ष्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना, यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच जुड़ाव बढ़ाना, जीवन की खुशियों को मानना हैं।
उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में नेतृत्व, रचनात्मक और सहयोग की भावना को प्रोत्साहन मिलता हैं। और साथ ही आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी जरूरी हैं। कार्यक्रम के दौरान उप कुलाधिपति नमन बंसल, पीवीसी आदेश आर्य, डायरेक्टर यूनिवर्सिटी डॉक्टर विपिन कुमार सैनी, एडमिशन हेड जितेंद्र चौधरी, रजिस्टार प्रो० सुमित चौहान समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



