
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर निगम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखा। रामनगर में जेसीबी का उपयोग कर निगम की टीम ने सड़क किनारे और बाजार में लगे अतिक्रमण ध्वस्त किए। अभियान के दौरान निगम टीम का कुछ दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने कार्रवाई लगातार जारी रखी। अतिक्रमण की श्रेणी में आने वाले सामान को भी जब्त किया गया। इस दौरान निगम टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदार स्वयं ही अपने सामान को समेटते दिखाई दिए। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ कर अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता और सहायक नगर आयुक्त शालिनी सालार ने किया।
अभियान की शुरुआत उपकारागार तिराहे से हुई। निगम अधिकारी और कर्मचारी, गंगनहर कोतवाली पुलिस के साथ, जेसीबी के जरिए रामनगर कचहरी रोड, तुषार गेट, लेबर चौक और सलेमपुर रोड तक अतिक्रमण हटाते हुए आगे बढ़े। इसके बाद अभियान रामनगर बाजार की ओर वापस आया। इस दौरान सड़क किनारे लगे अवैध होर्डिंग बोर्ड, 20 से अधिक खोके और अन्य अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त किए गए।



