
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बहादराबाद थाना क्षेत्र देर रात तेज रफ्तार कहर देखने को मिला। थाना क्षेत्र के शनि देव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में ई रिक्शा चालक और उसमें सवार कई सवारियां घायल हो गईं। टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा, जहां पर उपचार के दौरान ई-रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही महिला और एक अन्य का इलाज जारी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर निवासी केशव(ई रिक्शा चालक) कुछ सवारियों को लेकर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक और उसमें बैठी कई सवारियां घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक केशव निवासी शास्त्री नगर ज्वालापुर की मौत हो गई। जबकि रिक्शे में में बैठी महिला समेत अन्य सवारियां घायल हो गई। जिनका उपचार चल रहा है।

थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।



