
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार यूनिवर्सिटी में भारत विकास परिषद के सौजन्य से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 50 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता और परिषद की अध्यक्ष आशा चंद्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
गौरतलब हैं कि हरिद्वार यूनिवर्सिटी की ओर से लगातार स्वास्थ्य से संबंधित और कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया चुका हैं। जिसके चलते जरूरतमंदों को समय से खून की आवश्यकता पड़ने पर रक्त आसानी से मिल जाता है।

इस दौरान कुलाधिपति सीए एस० के० गुप्ता ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने सभी स्वस्थ व्यक्तियों से नियमित रक्तदान करने की अपील की।
भारत विकास परिषद की अध्यक्ष आशा चंद्रा ने भी रक्तदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया गया कि रक्तदान से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इस दौरान परिषद की अध्यक्ष आशा चंद्रा, सचिव निधि शांडिल्य, संयोजक सतेंद्र गुप्ता, नीरू गुप्ता, सदस्य पूजा गुप्ता, आकाश जैन, पंकज गर्ग समेत अन्य मौजूद रहे।



