
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पथरी क्षेत्र के धारीवाला गांव में संदिग्ध हालात में हुई किसान सुरेश की मौत का सच पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया है।
रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुरेश की हत्या गला दबाने से हुई है। फेरूपुर चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक 2 दिसंबर की सुबह को पुलिस को सूचना मिली कि धारीवाला गांव में संदिग्ध हालात में किसान सुरेश की मौत हो गई है।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुरेश की मौत का राज खुल गया।
रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश की गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। और शरीर पर कई चोटों के निशान बने हुए पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने गांव में गहन पूछताछ की तो सामने आया कि मृतक अविवाहित था और भाई भतीजों के साथ अक्सर संपत्ति को लेकर विवाद रहता था।
घटना वाले दिन भी मृतक का अपने भाई-भतीजों से संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद फेरूपुर चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने स्वयं वादी बनकर मृतक किसान सुरेश को इंसाफ दिलाने के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं।

संपत्ति विवाद को लेकर संदेह के आधार पर पुलिस की मृतक के भाई और भतीजे से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल इस मामले से गांव में सनसनी फैली हुई हैं।



