उत्तराखंडरुड़कीवीडियोहरिद्वार

फोर्स के साथ एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का क्षेत्र में फ्लैग मार्च: कदम ताल से जनता में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास

चप्पे-चप्पे पर दिखाई दिया खाकी का जवान, देहात बोले, अफवाहों को करे दरकिनार...(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र में आगमी 6 दिसंबर के मद्देनजर पुलिस की कदम ताल से जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ा है। खाकी में तैनात हर एक पुलिसकर्मी के कदम से स्थानीय लोगों में नई ऊर्जा का संचार किया हैं।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों में जोश भरने में सीओ/पदोन्नति ASP नरेंद्र पंत ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था और सहयोग की अपील की हैं।

बृहस्पतिवार को पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, सीओ/ पदोन्नति ASP नरेंद्र पंत, विवेक कुमार और कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान यह फ्लैग मार्च कस्बे के मुक़र्रबपुर होते हुए पीपल चौक, दरगाह बाजार समेत अन्य स्थानों पर पैदल मार्च करते हुए आंतरिक सड़कों के साथ होते हुए गुजरा गया।

फ्लैग मार्च के दौरान डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम ने दरगाह बाजार व रैन बसेरा में चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया गया। साथ ही आमजन से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सत्यापन अभियान लगातार जारी है तथा आगामी दिनों में होटलों, ढाबों, गेस्ट हाउस और सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की जाएगी।

अधिकारियों ने व्यापारियों, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।

उन्होंने आश्वस्त किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, बीडीएस प्रभारी ललित मोहन, खुफिया विभाग समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!