
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) उत्तराखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां इस बार फिर हरिद्वार जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के नाम और प्रोफाइल फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई गई है।
इस फर्जी अकाउंट के जरिए अलग-अलग तरह के भ्रामक पोस्ट किए जा रहे हैं और लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश भी की जा रही है।

निवर्तमान जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और ऐसे किसी एकाउंट पर भरोसा न करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने सोशल मीडिया से खुद इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अगर किसी को इस फर्जी अकाउंट से कोई मैसेज, फोन कॉल या पैसे मांगने की कोशिश हो, तो तुरंत उसे ब्लॉक करें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
खासकर किसी लिंक पर न जाएं साइबर ठगी का ये सबसे कॉमन और असरदार तरीका होता है। साथ ही उन्होंने इस तरह की फर्जी आईडी से सावधान रहने की अपील की है।



