
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) नगर पंचायत पिरान कलियर में स्वास्थ्य को लेकर लंबे समय से एक कमी महसूस होती रही है, स्वास्थ्य सेवाएं हर घर तक नहीं पहुंच पाती, लोगों को छोटी-सी बीमारी के लिए भी शहर व आसपास के बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं टाइम, पैसा और ऊपर से महंगी दवाएं, आम लोगों के लिए इलाज एक तनाव बन चुका हैं।
स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए वार्ड नंबर 03 के सभासद नाजिम त्यागी लगातार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने में लगे हुए हैं। जिसके चलते उनके द्वारा लगातार हेल्थ कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को सभासद नाजिम त्यागी के सौजन्य से ऋषि हॉस्पिटल द्वारा एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय नगरवासियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। शिविर में क्षेत्र के लगभग 110 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और जरूरतमंदों को मुफ़्त दवाइयां उपलब्ध कराई गई।डॉक्टरों की टीम ने शिविर में पहुंचे लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांचें की और स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में सलाह दी।
उन्होंने नियमित जांच और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की।स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे शिविरों से आमजन को घर के पास ही आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं।

सभासद नाजिम त्यागी ने बताया कि हमारा मिशन है, ज्यादा से ज्यादा नगरवासियों को स्वास्थ्य का लाभ मिलता रहा। और लगातार हमारा यही प्रयास हैं कि लोगों को बेहतर इलाज मिलता रहा। इस दौरान शिविर में डॉ० गौरव कश्यप, डॉ० खुशी, फार्मासिस्ट मोहम्मद नौसीन, फार्मासिस्ट अक्षय कश्यप, फार्मासिस्ट मुकम्मिल, जीएनएम रूपा तथा इल्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।



