
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) राजस्थान के अजमेर शरीफ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां पर ई मेल के माध्यम से दरगाह शरीफ और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है। जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कई थानों की पुलिस ने दरगाह प्रशासन के साथ मिलकर दरगाह को खाली कराया है। इंटेलीजेंस, डॉग स्क्वायड समेत अन्य टीमें सर्च अभियान चलाया हुआ हैं।
स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी वंदिता राणा ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एक मेल मिला है। मेल में अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल मिलने के बाद सभी डिपार्टमेंट एक्टिव हो चुके हैं।
कलेक्ट्रेट को पूरी तरीके से चेक किया गया है। अब दरगाह को खाली करवा कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
ग्रामीण एडिशनल एसपी दीपक शर्मा और सीओ शिवम जोशी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस और सीआईडी की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
चप्पे-चप्पे पर मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड से चेकिंग की जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर के विभागों में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल कर चेक किया जा रहा है।



