
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, लेकिन शिक्षा के मंदिर में भी छात्र स्वयं को सुरक्षित नहीं समझ पा रहे है। ताजा मामला कलियर थाना क्षेत्र का हैं।
आरोप है कि कुछ दबंग युवकों के झुंड ने जबर्दस्ती गेट खुलवाकर कक्षा में पहुंचे। और दबंगों ने स्कूल छात्र और उसके साथियों को बेरहमी से छात्रों के सामने पीटा। पीड़ित के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित सत्तार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने के लिए जाता है। बुधवार को करीब नौ बजे स्कूल का गेट बंद हो गया था। अध्यापक स्कूल के अदंर बच्चों को पढ़ा रहे थे कि क्षेत्र के एक गांव का एक युवक अपने 15-20 साथियों के साथ स्कूल के अंदर घुस आया।
इसके बाद उसके पुत्र और उसके साथियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। तहरीर में बताया गया है कि उसमें कई छात्रों को चोटे आई हैं।
पीड़ित के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं। फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही हैं।



