महिला अधिवक्ता शहबाना खान की हार्ट अटैक से मौत, करीब 12 साल से हरिद्वार कोर्ट में कर रही थी प्रैक्टिस
अधिवक्ताओं में शोक की लहर, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी कानून से संबंधित सलाह दिया करती थी महिला अधिवक्ता....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही महिला अधिवक्ता शहबाना खान को सोमवार की तड़के इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। जिससे चलते हुए अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।

वही अधिवक्ता शहबाना खान की अंतिम झलक पाने के लिए स्थानीय अधिवक्ताओं का उनके घर पर तांता लगा हुआ हैं। इसके साथ ही महिला वकील की मौत से कोर्ट के सभी वकील मर्माहत हैं।

अधिवक्ता राव शाहनवाज ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अधिवक्ता शहबाना खान को बीते दिनों ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके चलते उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था, वही कोर्ट के सभी अधिवक्ता उनकी सेहत की कमाना भी कर रहे थे।
लेकिन सोमावार की अल सुबह को बेहद ही दुखद घटना घटी है। शहबाना खान को तड़के ही इलाज के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। जिससे अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
वही दिवंगत अधिवक्ता शहबाना खान को श्रद्धांजलि देते हुए सभी अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा है। उन्होंने कहा कि वह एक कर्मठ महिला थीं हर दिन कोर्ट उनका आना रहता था. बहुत कम उनकी अनुपस्थिति रहती थी। वह काफी मिलनसार भी थी. लोगों के प्रति उनका व्यवहार काफी अच्छा था। लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं रही, वह हम सभी को हमेशा याद आएंगी।

वही बताया गया है कि अधिवक्ता शहबाना खान सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी लोगों को कानूनी मदद देती थी, और कहा करती थी कि “खुदा ने जो ज्ञान उनको दिया है। लोगों को उसका लाभ मिलता रहे। कोर्ट में बाकी दिनों की अपेक्षा आज काफी सन्नाटा देखने को मिलेगा।



