
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर-इब्राहिमपुर मसाई कलां गांव के समीप खनन से लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को दोनों शव उठाने नहीं दिए। और जमकर हंगामा काटा। वही ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, रुड़की सीओ नरेंद्र पंत, कलियर थाना प्रभारी समेत कई थाने की पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर-इब्राहिमपुर मसाई कलां में खनन के ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में बाइक आने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें चंद्र प्रधान (60) और मटरू(40) निवासी इब्राहिमपुर मसाही की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची और सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, रुड़की सीओ नरेंद्र पंत समेत कलियर, गंगनहर, बहादराबाद समेत अन्य थानों की पुलिस को मौके पर बुलवाना पड़ा।
लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। और इसके साथ ही ग्रामीण मौके कर ही धरने पर बैठ गए। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का धरना जारी है। और ग्रामीणों ने सड़क को जाम किया हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मांग करते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।



