
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बहादराबाद थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव खेत में लगे ट्यूबवेल के पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।
इसी दौरान घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वही पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं। 
बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह गांव के रहने वाले संदीप (27) पुत्र राम शरण शनिवार की सुबह किसी काम से घर से निकला था। जिसके बाद थोड़ी देर बाद परिजनों को पता लगा कि संदीप का शव ट्यूबवेल पर पड़ा हुआ हैं।
जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ ने देखा कि युवक का शव ट्यूबवेल के पानी में तैरता हुआ मिला। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंकुर शर्मा, शांतरशाह चौकी प्रभारी उमेश कुमार लोधी, अपर सब इंस्पेक्टर करम सिंह चौहान मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। और घटना की जानकारी जुटाई। इसके साथ फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वही घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई हैं।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि शांतरशाह गांव में ट्यूबवेल पर शव पड़ा होने की सूचना मिली थी, जिसकी पहचान शांतरशाह निवासी संदीप(27) के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर अस्पताल भिजवा दिया हैं।



