
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक बुधवार को नगर पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई।
बोर्ड बैठक में नगर अध्यक्ष समीना की अध्यक्षता में वार्डवासियों ने अपने अपने प्रस्ताव पेश किए। इसके साथ ही नगर पंचायत में नगरवासियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए मॉर्निंग वॉक बनाने के प्रस्ताव रखा गया हैं।
वही नगर में कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिससे की नगर वासियों के साथ-साथ कलियर में आने वाले जायरीनों को सुविधा मिल सके। 
बुधवार को नगर पंचायत पिरान कलियर की दूसरी बोर्ड बैठक सकुशल संपन्न हो गई। बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने किया। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें नगरीय विकास की सुविधा के लिए सड़क, नाली, पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्था, पार्क, तालाब सौंदरीकरण, जल निकासी, बेडिंग जोन तथा विद्यालय में स्मार्ट क्लास की स्थापना पर विचार किया गया। बोर्ड बैठक के दौरान मौजूद सभासदों की सर्वसहमति से बजट पारित किया गया।
वहीं बैठक के दौरान वार्ड 03 से सभासद नाजिम त्यागी ने नगर की आय स्त्रोत बढ़ाने पर चर्चा की और साथ ही उन्होंने नाली, सड़क और प्रकाश पथ समेत अन्य प्रस्ताव रखे वही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली किस्त और कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव रखे।

वही वार्ड 09 जावेद साबरी ने भी अपने वार्ड से संबंधित कई समस्याओं को लेकर प्रस्ताव दिया है। और कहा कि उनके वार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं हो पा रही हैं। वही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द किस्त जारी करने की मांग की।

नगर पंचायत ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि नगर के सभी वार्ड सभासदों की ओर से करीब 160 प्रस्ताव सहसहमति से पारित किए गए। उन्होंने कहा कि नगरवासियों की फिटनेस को देखते हुए मॉर्निंग वॉक बनाने और कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव भी मिला है।
बोर्ड बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष समीना, सलीम प्रधान, सभासद अमजद मलिक,दिलबाग त्यागी, नाजिम त्यागी, जीनत खातून,रेशमा परवीन, एडवोकेट दानिश सिद्दीकी, शहजाद अली, रशीद अली समेत अन्य मौजूद रहे।



