नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी ने संभाली दरगाह कार्यालय की कमान
कर्मचारियों को दी सख्त हिदायत, अतिक्रमण, साफ-सफाई और जायरीनों को बेहतर सुविधा रहेगी प्राथमिकता...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी ने देर शाम दरगाह कार्यालय पहुंचकर चार्ज संभाल लिया हैं। इस दौरान उन्होंने दरगाह में तैनात सुपरवाइजरो/कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने नसीहत दी।

इसके साथ ही उन्होंने दरगाह की रूपरेखा को गति देने के लिए अभिलेखों की जांच की और जहां पर खामियां मिली उसको जल्द दुरुस्त करने के लिए दरगाह के अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा- निर्देश दिए।
वही लेखाकार सद्दाम, सुपरवाइजर राव शारिक, अफजाल अली समेत अन्य दरगाह कर्मचारियों ने नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी का स्वागत किया।

आपको बता दे कि पूर्व दरगाह प्रबंधक रजिया बेग ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए प्रबंधक पद से कार्यमुक्त किए जाने का प्रार्थना पत्र हरिद्वार जिलाधिकारी को भेजा था। हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दरगाह प्रबंधक रजिया बेग का त्याग पत्र स्वीकार करते हुए उन्हें तत्काल वर्तमान पद कार्यमुक्त कर दिया. साथ ही दरगाह की समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक गतिविधियों की निगरानी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपी गई थी।

जिसके बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने तहसीलदार विकास अवस्थी को दरगाह प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी मिलने के बाद नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी ने देर शाम दरगाह कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने दरगाह से जुड़े अभिलेखों की बारीकी से जांच की वही उन्होंने सुपरवाइजर/कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करने नसीहत दी। और साथ ही साफ-सफाई को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए।

नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक/ तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि दरगाह की व्यवस्थाओं की जानकारी ली जा रही हैं। जहां पर खामियां हैं उनको जल्द दुरुस्त करने के प्रयास किए जाएंगे। वही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ करेंगे दरगाह क्षेत्र में साफ सफाई और जायरीनों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साबिर पाक की जियारत करने वाले जायरीनों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।



