बहादराबाद थाने का एएसपी जितेंद्र चौधरी ने किया अर्धवार्षिक निरीक्षण
अपराधियों को किसी भी प्रकार की ढील ना दें, मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करे...एएसपी जितेंद्र चौधरी

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) एएसपी जितेंद्र चौधरी ने थाना बहादराबाद का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, महिला हेल्प डेस्क, अभिलेखों का रखरखाव, शस्त्रों की सफाई व थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उन्होंने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपराधों को सख्ती के साथ नियंत्रित करें। अपराधियों को किसी भी प्रकार की ढील ना दें। सभी अपनी-अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ पूरी करें।
इस दौरान एएसपी जितेंद्र चौधरी ने कहा सर्दियां शुरू हो गई है। जिसको लेकर अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सक्रिय हो जाते है। अपराध को रोकने के लिए रात के समय गस्त को बढ़ाया जाए। 
छमाही निरीक्षण के दौरान एएसपी जितेंद्र चौधरी ने थाने के असलाह तथा आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया और कर्मचारियों से उनके उपयोग संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान शस्त्र अभ्यास भी कराया गया।
इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड, सरकारी संपत्ति की जीपी लिस्ट और अभिलेखों का मिलान कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। थाना कार्यालय और कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य करने के आदेश दिए।
साथ ही सीएम पोर्टल सहित अन्य पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली ऑनलाइन शिकायतों तथा चरित्र सत्यापन रिपोर्ट को निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश भी दिए। वही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि थाने में आने वाले फरियादियों से शालीनता व विनम्रता के साथ व्यवहार किया जाए। उनकी फरियाद को सुना जाए। और साथ ही उनकी समस्या का निस्तारण समय से किया जाए।
एएसपी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो खामियां पाई गईं, उन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल, उप निरीक्षक मनमोहन सिंह, मनोज रावत, अपर उप निरीक्षक करम सिंह चौहान, महिला उप निरीक्षक ज्योति नेगी समेत अन्य अधीनस्थ अधिकारी और पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।



