रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी को मिली दरगाह प्रबंधक की अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी
पूर्व दरगाह प्रबंधक रजिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी दरगाह प्रबंधक की कुर्सी

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पूर्व दरगाह प्रबंधक रजिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई दरगाह प्रबंधक की कुर्सी पर जिलाधिकारी के आदेश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ ने तहसीलदार विकास अवस्थी को दरगाह प्रबंधक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा हैं।
तहसीलदार विकास अवस्थी तहसील के साथ-साथ दरगाह प्रबंधक के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपेंगे। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी तहसीलदार को दरगाह प्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश में दरगाह की आय-व्यय, अनुबंध, वसूली एवं भुगतान की प्रक्रिया सम्बन्धित समस्त पत्रावलियों के पर्यवेक्षण किये जाने हेतु तहसीलदार रूडकी के साथ कोषाधिकारी, रूडकी को भी नामित किया हैं।
आपको बताते चले कि पूर्व दरगाह प्रबंधक रजिया बेग पर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई घोटाले के आरोप लगे थे। जिनकी जांच प्रगति पर हैं। जांच के दायरे में आई पूर्व दरगाह प्रबंधक रजिया बेग ने व्यक्तिगत रूप का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।



