कलियर में गोल्डन टेलीकॉम एंड इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम का भव्य उद्घाटन
खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन....(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत के सोहलपुर रोड स्थित गोल्डन टेलीकॉम एंड इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम का उद्घाटन खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा ने फीता काटकर किया।
इस दौरान मौके पर मौजूद नगर पंचायत लंढौरा चेयरमैन डॉक्टर नसीम अहमद, नगर पंचायत भगवानपुर चेयरमैन गुलबहार अली और दुकान स्वामी गोल्डन भाई ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका भव्य स्वागत किया।
दुकान के ऑनर गोल्डन भाई ने बताया है कि हमने दिवाली ऑफर पर अपने ग्राहकों को एक लक्की ड्रा स्कीम चालू की थी जिसमें फर्स्ट प्राइज स्कूटी सहित सैकड़ों गिफ्ट देने का वादा किया था।
जो आज उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में पहुंची वरिष्ठ पत्रकार एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा ने सार्वजनिक लक्की ड्रा की परची उठाकर विजेता के नाम की घोषणा कर विजेता को स्कूटी भेंट की।
और अन्य सैकड़ों उपहार सम्मान भेंट किए गए।इस मौके पर सोनिया शर्मा ने गोल्डन भाई की समाजसेवा को लेकर भी बहुत तारीफ की और उनको बधाई दी। इस दौरान लंढौरा चेयरमैन डॉक्टर नसीम अहमद और भगवानपुर चेयरमैन गुलबहार अली ने भी गोल्डन भाई को बधाई दी। जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार अम्मार अली, प्रधान अकरम अली,प्रधान शहीद अहमद ज़व्वार आलम,मोहम्मद आरिफ साबरी,सभासद जावेद साबरी,सभासद नाजिम त्यागी,सभासद दिलबाग अली,सभासद राशिद अली रहीस अहमद, राकिब साबरी,डॉक्टर अमजद,राव नोमान खां, इस्तखार अमन साबरी,मास्टर अजीम साबरी,आमिर कुरैशी,मास्टर मौसम अली,नौशाद अली,गुलाम साबिर,रेनू चौधरी,सपना चौहान,जुबैर काजमी,राव इमरान सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।



