क्राइम

पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना से जिले में मचा हड़कंप: फिल्मी स्टाइल में क्रिस्टल वर्ल्ड के समीप कार सवार बदमाशों ने युवक का किया अपहरण 

10 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बहादराबाद पुलिस को मिली कामयाबी...(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) “हैलो” सर मेरे बेटे को कुछ युवक अपनी कार में उठाकर ले गए. हरिद्वार पुलिस के कंट्रोल रूम में जैसे ही यह सूचना फ्लैस हुई।

जिले भर का पुलिस महकमा हिल गया। हरिद्वार से लेकर बॉर्डर तक नाकेबंदी कर दी गई। और संदिग्ध स्विफ्ट कार और बदमाशों की युद्ध स्तर पर तलाश शुरू की गई।

(फाइल फोटो)

आखिरकार 8-10 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बहादराबाद पुलिस को कामयाबी मिल गई। पुलिस ने घटनाक्रम में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से युवक को सकुशल बरामद कर लिया।

वही पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को कब्जे में ले लिया। वही 2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं।

फाइल फोटो

जानकारी के मुताबिक अनिल कुमार निवासी शिवालिक नगर ने 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के क्रिस्टल वर्ल्ड के समीप कार सवार बदमाशों ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया हैं। और अपहरणकर्ता उसके बेटे को कार से उठाकर ले गए हैं।

फाइल फोटो

युवक के अपहरण की सूचना जिलेभर के थाना व कोतवाली में कंट्रोल रूम से दी गई। और संदिग्ध स्विफ्ट कार और बदमाशों की धरपकड़ की कवायद शुरू की हुई।

Ssp हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनाक्रम का जल्द खुलासा करने के दिशा-निर्देश दिए।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा

औरथाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में तत्काल टीम का गठन किया गया।

(फाइल फोटो)

थाना प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में टीम ने तत्काल एक्शन लेते हुए घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें पुलिस को 6 युवकों और पंजाब नंबर की स्विफ्ट कार शामिल होने की पुष्टि हुई। दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में युवक के अपहरण की।

घटना के बाद पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर स्विफ्ट कार और बदमाशों को खोजती रही। 8-10 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिकार पुलिस को कामयाबी हाथ लग गई। पुलिस ने हरिद्वार-मंगलौर नेशनल हाइवे पर कार्यवाही करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

वही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से युवक को सकुशल बरामद किया। और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को कब्जे में ले लिया। वही 2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं। इसके साथ ही पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

नाम पता आरोपित…

  1. अर्पित शर्मा पुत्र सुशील शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी हज्जरपुर लंढौरा, थाना मंगलौर, हरिद्वार
  2. नितिन पुत्र प्रकाश चन्द, उम्र 30 वर्ष, निवासी देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार
  3. जोगेन्द्र उर्फ जुग्गन पुत्र बेगराज, उम्र 25 वर्ष, निवासी देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार
  4. हर्ष उर्फ हनी पुत्र भोपाल सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी देवनगर, थाना सिडकुल, हरिद्वार

पुलिस टीम…

  1. बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा,
  2. एसएसआई नितिन बिष्ट
  3. बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल
  4. कांस्टेबल प्रीतम तोमर
  5. कांस्टेबल मदन पाल
  6. पीआरडी अमजद

CIU हरिद्वार टीम…

  1. निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
  2. का० वसीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!