क्राइम

कॉलेज ड्रेस की आड में कर रहे थे नशीले कैप्सूल की तस्करी, पुलिस का शानदार खुलासा

प्राइवेट कॉलेज में नर्सिंग 2nd year के छात्र हैं दोनों आरोपी, मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में पहुंच गए सलाखों के पीछे...(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जिले में लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा हैं। बावजूद इसके नशे के सौदागरों पर नकेल नहीं कसी जा सकी है।

फाइल फोटो

अवैध शराब, गांजा, नशीले कैप्सूल पकड़े जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पथरी थाना क्षेत्र का है।

जहां पर शनिवार को पुलिस ने दो आरोपित छात्र के पास से प्रतिबंधित 744 नशीली कैप्सूल जब्त किए है। आरोपी छात्र लगातार अन्य नशाखोर युवाओं को इसकी सप्लाई कर रहे थे।

पथरी थाना पुलिस को मिली सफलता…

फाइल फोटो

पथरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, दो युवक एक बाइक पर कॉलेज की ड्रेस में नशीली प्रतिबंधित दवा की तस्करी करते हैं।

फाइल फोटो

सूचना मिलने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर तत्काल टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान की मदद से आरोपी युवकों को घेराबंदी कर बाइक समेत धर दबोचा।

(फाइल फोटो)

दोनों युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास 744 DICYLOMINE TRAMADOL प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त किया गया। युवकों के पास इस दवा का कोई बिल नहीं था. जिसके बाद उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी

पूछताछ के दौरान आरोपित छात्रों ने अपना नाम शहजाद पुत्र शमीम निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी और अनस पुत्र मुनीफ अहमद निवासी जसोदरपुर कोतवाली लक्सर बताया।

(फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि दोनों निजी कॉलेज में नर्सिंग 2nd year के छात्र हैं। जो सस्ते दामों में नशीले कैप्सूल खरीदकर महंगे दामों में उनकी सप्लाई करने की फिराक में थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार, कांस्टेबल जयपाल सिंह, बालाकरम शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!