कलियर पुलिस में जश्न, खिल उठे पुलिसकर्मियों के चेहरे, कई सालों पुरानी मुरादे हुई पूरी
हाईटेक कलियर थाने के नवनिर्मित नए भवन का हरिद्वार एसएसपी और जिलाधिकारी ने किया शिलान्यास, ये अधिकारी भी रहे अहम पल के साक्षी...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) कलियर पुलिसकर्मियों की आखिरकार मन मांगी मुरादे पूरी होने के लिए जा रही हैं।
हाईटेक कलियर थाने के नवनिर्मित नए भवन का हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भूमि पूजन और मंत्रोच्चारण के साथ शिलान्यास किया।
और पुलिसकर्मियों की तालियों की गड़गड़ाहट से लेकर चेहरे से झलक रही खुशी तक कलियर पुलिस विभाग में जश्न का माहौल हैं। जिसको लेकर आला अधिकारी से लेकर कई पुलिसकर्मी इस पल के साक्षी बने।
शुक्रवार को हाईटेक कलियर थाने के नवनिर्मित नए भवन का हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शिलान्यास किया। इस दौरान मंत्रोचारण के साथ भूमि का पूजन किया गया।
वही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भूमि का निरीक्षण भी किया। बताया जा रहा है कि करीब 10 साल पहले कलियर थाने के नाम से प्रस्तावित भूमि पर थाना बनाने के भूमि दी गई थी।

और तब से ही दरगाह के समीप तीन कमरों में कलियर थाने को चलाया जा रहा था। जिसके कारण पुलिसकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। और गंदगी का सामना करना पड़ता था।
पुलिसकर्मियों की समस्याओं को देखते हुए आला अधिकारियों ने कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि पर थाना बनाने का निर्णय लिया। 10 साल के लंबे अन्तराल के बाद आखिरकार कलियर पुलिस की मन मांगी मुराद पूरी होने के लिए जा रही हैं।
अब कलियर थाने को प्रस्तावित भूमि बनाने की कवायद शुरू हो गई हैं। जिसको लेकर पुलिस विभाग में खुशी की लहर हैं।

हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि 4 करोड़ 07 लाख की अनुमानित धनराशि से थाने के नए भवन बनाया जा रहा है। जिसके चलते हुए क्षेत्र में लायन ऑडर बना रहे है। वही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण को हटाया गया हैं। करीब एक साल में नए थाने का निर्माण कर दिया जाएगा। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक रामचन्द्र सेठ, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एएसपी जितेंद्र चौधरी, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ निशा यादव, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी शहजाद अली, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, एसएसआई बबलू चौहान, ईओ कुलदीप सिंह चौहान, लेखपाल ग़ुल्फ़शा, समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे



