लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धनौरी में मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती
विदेश से कराई गई थी धमकी भरी कॉल, मास्टरमाइंड गिरफ्तार साथी की तलाश जारी...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में कलियर पुलिस और CIU की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पूरे घटनाक्रम की पटकथा रचने वाले मास्टरमाइंड आरोपी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने विदेश में बैठे अपने दोस्त से पीड़ित और उसके भाई को 30 लाख रुपए की फिरौती की कॉल कराई थी। वही इस घटना का मास्टरमाइंड मूलदासपुर माजरा गांव का निवासी निकला।

जानकारी के मुताबिक रवि कुमार निवासी धनौरी को 30 अक्टूबर को विदेश से धमकी भरी कॉल आई थीं। जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। फिरौती ना मिलने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

जिसके बाद पीड़ित ने कलियर पुलिस से शिकायत करते हुए मामले की जांच की मांग की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल एक्शन लेते हुए टीम का गठन किया।

और पूरे मामले की जांच कलियर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार और CIU की टीम को सौंपी। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कलियर थाना क्षेत्र निवासी रवि सैनी ने बताया था कि एक विदेशी नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी काल आई थी।

कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया और वादी द्वारा दिए गए नंबर की जांच की गई तो वह नंबर आर्मेनिया देश का निकला।
पुलिस द्वारा नंबर का रिकॉर्ड निकाला गया तो प्रकाश में आया कि नंबर अजय हुड्डा नाम के व्यक्ति का है जो की रोहतक के कई नंबरों से लगातार टच में है।
पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अजय हुड्डा आरमेनिया में नौकरी करने गया है और उसके साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर उर्फ माजरा थाना बहादराबाद द्वारा वादी रवि सैनी और उसके भाई का नंबर उपलब्ध करवाए गए थे। जिस पर पुलिस ने आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया।
अजय हुड्डा फरार है आरोपी ने मोटी कमाई के चक्कर में आर्मेनिया में बैठे साथी के साथ प्लान बनाकर रवि सैनी और उसके भाई को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कॉल की थी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं। जहां से आरोपी को जेल भेजा जा रहा हैं। वही आरोपी मास्टरमाइंड आशीष सैनी के दोस्त की तलाश की जा रही हैं।
नाम पता अभियुक्त
- आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष
फरार आरोपी का नाम
- अजय हुड्डा पुत्र सुरेश निवासी ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा
बरामदगी
- अभियुक्त का घटना मे प्रयुक्त मोबाईल फोन
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष कलियर रविन्द्र कुमार
- व०उ०नि०बबलू चौहान
- उ०नि० पुष्कर सिहं चौहान
- हे०का० सोनू कुमार
CIU टीम
- निरीक्षक प्रदीप बिष्ट
- हे०का० चमन सिंह
- हे०का० मनमोहन भण्डारी
- का० महिपाल सिंह
- का० राहुल नेगी



