जिला आपूर्ति अधिकारी(DSO) का हरिद्वार राशन डीलर एसोसिएशन ने किया भव्य स्वागत
इस मौके पर ये रहे मौजूद?....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के नए जिला आपूर्ति अधिकारी (DSO) श्याम आर्य का हरिद्वार राशन डीलर एसोसिएशन ने पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक हाजी राव एजाज ने एसोसिएशन और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग बनने की बात कही। वही नवनियुक्त जिला आपूर्ति अधिकारी(DSO) श्याम आर्य ने सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस दौरान एसोसिएशन के संरक्षक हाजी राव एजाज ने जिला आपूर्ति अधिकारी का स्वागत करते हुए बताया कि गरीब लोगों को समय से सरकारी राशन उपलब्ध होता रहे। उसके लिए एसोसिएशन और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय बहुत जरूरी हैं। वही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन प्रशासन के बीच की वह कड़ी हैं।
जिससे लाभार्थियों को समय-समय पर सरकारी राशन उपलब्ध होता हैं। वही उन्होंने मांग की हैं कि राशन डीलर का लाभांश विक्रेताओं के खाते में सीधा डाला जाने के लिए मांग की। इस दौरान हरिद्वार राशन डीलर एसोसिएशन के संरक्षक हाजी राव एजाज खां, पुरूषोतम धीमन, प्रवीण कुमार, जुल्फिकार अली, देवेंद्र सिंह, सुषमा चौधरी, नदीम अहमद, राव फैसल समेत अन्य मौजूद रहे।



