भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मामा का सरेआम कत्ल, चाकुओं से गोदकर की निर्मम तरीके से हत्या
मृतक के रिश्तेदार पर हत्या का आरोप...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के रुड़की में मर्डर की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां पर भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए एक मामा की हत्या से हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि मृतक मामा की उसके रिश्तेदार से बहसबाजी हो गई थी।
जिसमें हत्यारोपी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। और पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथ प्लांट के पास स्थित श्मशान घाट पर देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक शख्स को उसके ही भांजे के चाचा ने अंतिम संस्कार में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।
आरोप हैं कि मृतक कुणाल के चाचा पर लगा है जिससे मृतक के मामा की कहासुनी हो गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।पश्चिमी अंबर तालाब के रहने वाले रजनीश पुंडीर के गोदाम में आग लग गई थी। इसमें उनके बेटे कुणाल पुंडीर की मौत हो गई थी।
गुरुवार को कुणाल का अंतिम संस्कार था और अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए कुणाल के मामा सुरेश उर्फ सोनू सहारनपुर से आए थे।
बताया जा रहा है कि सोनू की नमन उर्फ विक्की से कहासुनी हो गई। और नमन ने सोनू पर चाकुओं से वार कर दिया। सोनू को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से नमन मौके से फरार है। पुलिस आरोपी नमन की तलाश कर रही है।



