
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) भारतीय सर्वधर्म सेवा ट्रस्ट (रजि.) द्वारा श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से सोमवार को हज हाउस परिसर, पिरान कलियर में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस भव्य शिविर में जनाधार उमड़ पड़ा कुल 1581 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाई वितरित की गई। जबकि 45 यूनिट रक्तदान एकत्र किया गया। शिविर में जनरल फिजिशियन, सर्जन, ईएनटी, नेत्र, हड्डी, बाल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं।
कई गंभीर रोगियों की पहचान कर उन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए कल 4 नवंबर को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा जाएगा। कुल 35 मरीजों को सर्जरी व अन्य जांच हेतु रेफर किया गया।
मो. आदिल फरीदी ने कहा “सेवा ही सच्चा धर्म है”
कार्यक्रम का संचालन मो. आदिल फरीदी ने किया। उन्होंने कहा “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। यह सेवा किसी एक समुदाय की नहीं बल्कि पूरी इंसानियत की है। भविष्य में भी पिरान कलियर ही नहीं, आस-पास के क्षेत्रों में लगातार ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
“आज महिलाएं घर और समाज दोनों संभालती हैं, लेकिन अपनी सेहत को नजर अंदाज कर देती हैं। इस तरह के शिविर उन्हें अपनी सेहत जांचने और जागरूक होने का अवसर देते हैं। मैं आदिल फरीदी और उनकी टीम की सराहना करती हूँ, जिन्होंने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर इतना बड़ा आयोजन किया।”
“आज के दौर में जहां लोग व्यक्तिगत लाभ के लिए दौड़ रहे हैं, वहीं आदिल फरीदी जैसे युवा मानवता के लिए मिसाल कायम कर रहे हैं। पिरान कलियर ने आज जो उदाहरण पेश किया है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।”
सभासद नाजिम त्यागी “यह शिविर जनता की सच्ची सेवा”
सभासद नाजिम त्यागी ने कहा “स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी पहल जनता के दिल से जुड़ाव बनाती हैं। जब लोग एकजुट होकर किसी नेक काम में लगते हैं, तो उसका असर पूरे समाज पर पड़ता है। मैं भारतीय सर्वधर्म सेवा ट्रस्ट को धन्यवाद देता हूं।”
“इस शिविर में हर वर्ग के लोग शामिल हुए। डॉक्टरों और आयोजकों ने जिस तरह से व्यवस्था संभाली, वह काबिल-ए-तारीफ है। ऐसी सेवाभावी पहलें बार-बार होनी चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में परेशान न रहे।”
कलियर प्रेस क्लब ने भी जताया सहयोग
कलियर प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद अंसारी ने कहा…
“इस तरह के शिविर की क्षेत्र में जरूरत है। आदिल फरीदी जैसे युवाओं की पहल से समाज में जनसेवा की नई सोच पैदा होती है। प्रेस क्लब हमेशा ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग करता रहेगा।” जनता ने की जमकर सराहना।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन पिरान कलियर में पहली बार हुआ है। शिविर में न केवल चिकित्सा सेवाएं मिलीं, बल्कि लोगों में सेवा, एकता और भाईचारे का संदेश भी गया। शिविर में ट्रस्ट के सदस्य, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, समाजसेवी, कलियर प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य एवं सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।






