देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी समेत अन्य जिलों में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर दिया एकता का संदेश, एक भारत, श्रेष्ठ भारत के लगाए नारे
150वीं जयंती पर दिया एकता का संदेश

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) प्रदेशभर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।
इसके साथ ही छात्र छात्राओं और प्रशासिनक अधिकारियों ने पैदल मार्च कर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला बच्चे और जवान एक स्वर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ दौड़े। देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी समेत अन्य जिलों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। वही उत्तरकाशी की एसपी कमलेश उपाध्याय ने भी “Run For Unity” आयोजन के तहत गंगोत्री फिजिकल अकैडमी के युवक व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से पैदल दौड़ लगाई। जोकि पुलिस लाइन ग्राउंड में सम्पन्न हुई।



