क्राइम

इंस्टाग्राम के जरिए हत्यारोपी ने भेजा था मिलने का बुलावा, मोबाइल हिस्ट्री से खुला हत्या का राज

आस मौहम्मद हत्याकांड का खुलासा प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के रूड़की में दो दिन पहले आस मोहम्मद नाम के युवक का शव गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला था, युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी।

पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, बताया गया है कि प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था, फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल रूड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मोहम्मद इसरार नामक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि “मेरा पुत्र आस मौहम्मद 26 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे घर से खाना खा कर अपना मोबाईल साथ लेकर बाहर गया था।

तहरीर में बताया गया था कि एक बार बात होने के बाद दोबारा कॉल की तो फोन की घंटी बजी लेकिन फोन नही उठा, इसके बाद उसकी तलाश करते रहे और कई बार कॉल मिलाने पर फोन बन्द आता रहा।

फाइल फोटो

अगले दिन पता चला की उनके बेटे को अस्तग नाम के युवक ने फोन कर बुलाया गया था और फिर अपने भाई के साथ मिलकर आस मौहम्मद को रामपुर गांव में शिव मंदिर के पीछे खाली मैदान में पहले गला दबाकर हत्या की गई, जिसके बाद आरोपियों ने शमशाद के गन्ने के खेत मे ले जाकर उसका गला रेत कर हत्या कर दी।

आस मोहम्मद का शव 27 अक्टूबर की शाम गन्ने के खेत में पड़ा मिला, पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।

Ssp हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल

इसी के साथ हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर इस मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई, वहीं पुलिस टीम के लगातार प्रयास से मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि नामजद हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग भागने की फिराक में है और रेलवे स्टेशन रूड़की की ओर आने वाला है।

पुलिस गिरफ्त में आया हत्यारोपी

इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने जाल बिछाते हुए इंतजार उर्फ अस्तग (उम्र 20 वर्ष) पुत्र मुमताज निवासी ग्राम रामपुर कोतवाली गंगनहर को रेलवे स्टेशन रूड़की के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो

वहीं पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अपनी पसंद की लड़की से रिश्ता तय हो गया था, इस बीच मंगेतर का किसी युवक से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी मिलने पर अस्तग ने उससे बात की, तो मंगेतर ने बताया कि अब उसका आस मोहम्मद नामक युवक से कोई संबंध नही है, हत्यारोपी ने अपनी मंगेतर को नया मोबाइल और सिम देने के बाद उसपर और कथित प्रेमी पर भी नजर रखनी शुरु की थी, इसी बीच हत्यारोपी और मृतक आस मोहम्मद का मिलना हुआ तो मृतक ने कुछ खास बात करने की बात कही,

वहीं दोनों की इंस्टाग्राम पर बात होने लगी, 26 अक्टूबर रविवार के दिन हत्यारोपी ने रात के समय मृतक आस मोहम्मद को इंस्टाग्राम पर कॉल कर गाँव में डांडी के पास स्थित मन्दिर के पास मिलने के लिए बुलाया, दोनों ने वहाँ पर बैठकर पहले सुलफ़ा पिया और नशा होने के बाद जब दोनों के बीच बातचीत शुरु हुई तो मृतक ने हत्यारोपी को रिश्ता तोड़ने या फिर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी, जिसपर दोनों के बीच बहस होने लगी, इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी।

इसी बीच हत्यारोपी ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर मृतक के गले में लगा दिया और अपने भाई को मौके पर बुलाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, इसके बाद दोनों ने मिलकर लाश को गन्ने के खेत में लेजाकर चाकू से गला रेत दिया, फिलहाल पुलिस द्वारा हत्यारोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, इसी के साथ पुलिस टीम हत्या में शामिल फरार चल रहे अस्तग के भाई की तलाश में जुट गई है।

खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने खुलासा करते हुए बताया कि गन्ने के खेत से बरामद हुए आस मोहम्मद के हत्यारोपी इंतजार उर्फ अस्तग को गिरफ्तार कर लाया गया है, घटना में शामिल अस्तग का भाई अभी फरार है, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!