
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पुरक़ाज़ी थाना क्षेत्र से मोहल्ला झोझगान निवासी समीर पुत्र अकरम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।परिजनों के अनुसार समीर 25 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे घर से निकला था.

लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी काफी तलाश की।लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। परिवारजन काफी परेशान हैं और आम जनता से सहयोग की अपील की है। परिवार की ओर से बताया गया कि यदि किसी को समीर के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह जावेद के (मोबाइल नंबर: 9105314353) से संपर्क करें।


