क्राइम

हैरतंगेज: चोर को ब‍िजली ने स‍िखाया सबक, तार काटते ही आ गई लाइट

फॉल्ट ढूंढने निकले बिजली कर्मचारी, तारों पर झूलता दिखाई दिया चोर, क्रेन की लेनी पड़ी मदद, मचा हड़कंप...(देखिए वीडियो)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर थाना क्षेत्र में चोरी का नया और हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां पर चोर द्वारा अपने साथियों की मदद से हाई टेंशन लाइन की तार कटाने का प्रयास किया गया।

जैसे ही चोर खंभे पर चढ़कर तार कटाने का कोशिश कर रहा था तभी अचानक से उसमें करंट आ गया। चोर इतने में कुछ समझ पाता कि वह करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झूलज गया।

फॉल्ट देखने के लिए निकले बिजली कर्मचारी जैसे ही मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चोर को तारों पर झूलता दिखाई दिया। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। और उन्होंने जानकारी अपने आला अधिकारियों को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने क्रेन बुलवाकर चोर को खंभे से नीचे उतरवाया। और लोगों ने चोर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने चोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं।

फाइल फोटो

जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब पांच चोर मोहम्मद पुर पांडा गांव के जंगल में हाइटेंशन विद्युत लाइन चोरी करने के इरादे से पहुंचे। उनमें से एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया। बताया गया कि जैसे ही उसने चलती लाइन से दो तार काटे, इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों ने नियमानुसार कुछ देर बाद लाइन को पुनः चालू कर दिया।

बिजली चालू होते ही खंभे पर चढ़ा चोर तेज करंट की चपेट में आ गया और झुलसकर खंभे पर ही लटक गया। अपने साथी को करंट से झुलसता देख, नीचे खड़े बाकी चोर तुरंत मौके से फरार हो गए।बिजली आपूर्ति सुचारु न होने और लाइन में फाल्ट आने की आशंका के चलते, बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिंग के लिए निकले।

उन्होंने मोहम्मद पुर पांडा गांव के जंगल में एक खंभे पर युवक को झूलता हुआ देखा, जिसके बाद तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से झुलसे हुए चोर को नीचे उतारा गया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

फाइल फोटो

इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर आई हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं। जांच करने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!