दलित नेता योगेश कुमार पर जानलेवा हमला करने वाले दो हमलावर गिरफ्तार, कार और डंडे बरामद
दलित संगठनों ने पुलिस को दिया था 48 घंटे का अल्टीमेटम, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर ली गिरफ्तारी....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दलित नेता योगेश कुमार पर फिल्मी अंदाज में जानलेवा हमला करने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने हमलावरों से घटना में प्रयुक्त वाहन और लाठी डंडे बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस घटना में शामिल फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय संत रविदास धाम जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश हरिद्वार से कार में रुड़की आ रहे थे। उनके साथ कार में दो लोग और सवार थे। जैसे ही इनकी कार शाम के समय रुड़की के मोंंटफोर्ट स्थित कॉलेज के पास पहुंची तो पीछे से आ रही दो गाड़ियाें ने ओवरटेक कर इनकी कार को रोक लिया।
इससे पहले की योगेश और उसके साथी कुछ समझ पाते। गाड़ियाें से उतरे लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने लोहे की रॉड से वार किया। जिससे याेगेश के सिर में गंभीर चाेट आई थी। हमले की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर पहुंचे थे।
जिसके बाद बीते रविवार यानि कल दलित संगठनों ने पुलिस कोतवाली का घेराव करते हुए 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की थी।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत आक्रोशित लोगों को समझाते हुए जल्द मामले का खुलासे का आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त कराया था।

इसी कड़ी में रुड़की क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत के पर्यवेक्षक में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए हमले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पूछताछ के दौरान हमलावरों ने अपना नाम सुमित और राजन निवासी मकदुमपुर कोतवाली मंगलौर बताया।
पुलिस ने हमलावरों से घटना में प्रयुक्त वाहन और लाठी डंडे बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस घटना में शामिल फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं।
पुलिस टीम…..
- सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय
- वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला
- उप निरीक्षक सूरत शर्मा
- अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र सिह राठी
- का० नूर हसन
- का० संदीप कुमार
- का० भूपेन्द्र
- का० राजेश देवरानी



