देहरादून में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़: जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली, एक मौके से फरार
बदमाशों ने दून अस्पताल के बाहर चलाई थी गोली....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) दून अस्पताल के बाहर गोली चलाने वाले बदमाशों की देहरादून से सटे डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। इसकी तलाश में देर रात तक पुलिस जंगल में कांबिंग कर रही थी। देर रात एसएसपी अजय सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। आधी रात को ही देहरादून जिले में शहर और देहात सभी क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।
डोईवाला थाना क्षेत्र की लालतप्पड़ चौकी पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक स्कूटी से इलाके में घूम रहे हैं। पुलिस ने नाके पर चेकिंग शुरू की। इस दौरान जब तीनों स्कूटी सवारों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ के दौरान तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। उसकी तलाश में पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग अभियान शुरू किया है। देहरादून और आसपास के इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि आरोपी जिले से बाहर न निकल सके।
गिरफ्तार दोनों बदमाश तीन दिन पहले दून अस्पताल के बाहर हुई फायरिंग में वांछित थे। उनके खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड करनपुर और शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, देहरादून के रूप में हुई है। दोनों को गोली लगने के बाद जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह मय अधीनस्थ अधिकारियों के मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। उन्होंने बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शामिल पुलिस की सराहना की हैं। और फरार आरोपी को जल्द पकड़ने के दिशा-निर्देश दिए हैं।