प्रकाश पर्व पर प्रकाश लेकर गुम रहा था तमंचा: चेकिंग अभियान के दौरान बहादराबाद पुलिस को मिली सफलता
तमंचे और स्कूटी के साथ तमंचाधारी गिरफ्तार....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) त्यौहारी सीजन को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के दिशा-निर्देश पर जिलेभर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में बहादराबाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी से तमंचा और स्कूटी बरामद की है पुलिस ने आरोपी प्रकाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में किस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहारी सीजन को देखते हुए थाना क्षेत्र पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चेकिंग के दौरान बहादराबाद बाजार चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ अभियान को चला रहे थे इसी दौरान पुलिस टीम ने एक लाल स्कूटी को रोककर स्कूटी सवार संदिग्ध की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान आरोपी प्रकाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित प्रकाश के खिलाफ आर्म एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई हैं। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल, कांस्टेबल नरविंदर, कांस्टेबल अश्वनी, कांस्टेबल महेश्वर शामिल रहे।