
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) श्यामपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर गाजीवाली के पास उमेश्वर धाम के पास एक युवती का जला हुआ शव मिला।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस युवती के जले हुए शव के हाथ में पहनी अंगूठी और पैर में बंधे काले धागे को सुराग मनाते हुए युवती की पहचान जुटाने की कोशिश कर रही हैं।

क्योंकि जले हुए युवती के शरीर को इस तरह से जलाया गया है कि पुलिस के सामने शव की पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है, वही हरिद्वार पुलिस आसपास के थाने/कोतवाली व पड़ोसी राज्यों से फोटो शेयर कर युवती की पहचान कराने की कोशिश में लगी हुई। इसके अलावा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कर घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो के गिरेबान तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने किया घटनास्थल का निरीक्षण….
हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में धनतेरस वाले दिन युवती के जले हुए शव मिलने की सनसनीखेज घटना की खबर से हड़कंप मच गया हैं। सूचना मिलते ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल और एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया।

और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच कर शव की पहचान करने के कड़े दिशा-निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर उसको मोर्चरी में रखवा दिया हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीमें और पुलिस की कई टीम युवती की पहचान जुटाने के प्रयास में जुटी हुई है।
युवती के शव को जलाकर पहचान छुपाने की कोशिश, अंगूठी और काला धागा बनेगा अहम सुराग?….
युवती के शव को इस तरह से जलाया गया हैं जिससे उसकी पहचान होना मुश्किल हो गया हैं। जबकि युवती का एक हाथ और दोनों पैर आग की चपेट में नहीं आए जिसके कारण पुलिस को मौके से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।
पुलिस युवती के जले हुए शव के हाथ में पहनी अंगूठी और पैर में बंधे काले धागे को सुराग मनाते हुए युवती की पहचान जुटाने की कोशिश कर रही हैं। क्योंकि जले हुए युवती के शरीर को इस तरह से जलाया गया है कि पुलिस के सामने शव की पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है।

वही हरिद्वार पुलिस आसपास के थाने/कोतवाली व पड़ोसी राज्यों से फोटो शेयर कर युवती की पहचान कराने की कोशिश में लगी हुई। इसके अलावा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कर घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो के गिरेबान तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।