
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) यूपी के मेरठ जिले में दिल्ली-दून हाईवे NH-58 पर खड़ोली मोड़ के पास शनिवार शाम उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
गनीमत रही कि हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री रावत बाल-बाल बच गए। जबकि उनके एक सुरक्षाकर्मी को गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाल कर दूसरी गाड़ी से देहरादून के लिए रवाना किया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिल्ली की ओर से आ रहे थे। उनके काफिले में चल रहीं गाड़ियां अचानक एक दूसरे से टकरा गईं। हालांकि पूर्व सीएम को चोट नहीं आई, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी में बैठे एक पुलिसकर्मी को चोट आई है।
बताया जा रहा हैं कि घायल पुलिसकर्मी का नाम राजवीर है।नेशनल हाईवे 58 पर जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी टकराने की जानकारी पुलिस को हुई. आनन फानन में मौके पर पहुंच कर चोटिल सुरक्षाकर्मी को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। और हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया। इसके साथ ही पुलिस ने दूसरी गाड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का काफिला आगे के लिए रवाना किया।