
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) ज्वालापुर पुलिस ने दीपावली से पहले धनतेरस पर लोगों को रिटर्न गिफ्ट दिया। दरअसल पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से लोगों के गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी की है।
पुलिस ने कुल गुम हुए 38 मंहगे एंड्राइड मोबाइल फोन की बरामद किये। इन मोबाइल्स की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है। गुमा हुआ फोन वापस पाकर लोग खुशी से झूम उठे। और बोले “थैंक्स सर”

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने साइबर सेल और सभी थाना प्रभारियों को गुम हुए मोबाइलों को तलाश कर उनके मालिकों को वापस लौटाने के निर्देश दिए थे।

इसी के तहत साइबर सेल और कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में गठित टीम ने संयुक्त प्रयास कर ज्वालापुर सहित अन्य जिलों और राज्यों से ये 38 मोबाइल फोन बरामद किए।
एसएसआई खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को ओर भी सख्त कर दिया है।
इसी कड़ी में पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से करीब 5 लाख रुपए की कीमत के महंगे मोबाइल फोन ढूंढकर वापस लौटाए हैं।
खोए हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया हैं। इस दौरान एसएसआई खेमेंद्र गंगवार, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुटियाल, कांस्टेबल विक्रम तोमर, सुनील, सुखदेव शामिल रहे।