
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार यूनिवर्सिटी में खेलो स्कूल स्पोर्ट प्रमोशन ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को द्वितीय इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले के लगभग 20 स्कूलों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणामों में बालक वर्ग की टीम प्रतियोगिता में विजडम ग्लोबल स्कूल, क्रिस्टल वर्ल्ड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, चुड़ियाला द्वितीय तथा डीपीएस, दौलतपुर तृतीय स्थान पर रही।
बालिका वर्ग में कौशिक पब्लिक स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। गुडविल पब्लिक स्कूल, बहादराबाद द्वितीय और जमदग्नि पब्लिक स्कूल, लक्सर तृतीय स्थान पर रहे।

हरिद्वार यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एस. के. गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार यूनिवर्सिटी हरिद्वार जिले की ऐसी एकमात्र यूनिवर्सिटी है, जहां नियमित रूप से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
ऐसे आयोजन छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक उत्साह को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर में निरंतर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष नमन बंसल, वाइस चांसलर आदेश आर्य, कर्नल डी.के. यादव, रजिस्ट्रार सुमित चौहान, तथा खेलो स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन ट्रस्ट के अध्यक्ष चैंपियन सूरज रोड सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में सैम अली, तनु शर्मा, रामवीर गुर्जर, अभिषेक, विकास, ज्योति, वर्षा रानी और आसिफ का विशेष योगदान रहा।